Posts

Showing posts from August, 2020

कटकमसांडी में की गई थी हत्या,मृतक के पिता ने कटकमसांडी मुखिया एवं मुखिया पति को बनाया आरोपी

  विगत 23 अगस्त को गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर मामला दर्ज मृतक के पिता ने कटकमसांडी मुखिया एवं मुखिया पति को बनाया आरोपी साजिश के तहत हत्या करवाने का किया दावा कटकमसांडी। विगत 23 अगस्त को कासियाडीह गांव के समीप एक 21 वर्षीय युवक निक्की पांडेय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृत युवक के पिता बनारस पांडेय ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या की जाने के संबंध में कटकमसांडी थाना में लिखित शिकायत की है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया सरिता देवी एवं मुखिया पति जय प्रकाश रजक साजिश के तहत हत्या करवाया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि मृतक एवं मुखिया सरिता देवी के बीच अवैध संबंध था।जिसके तहत साजिश की गई और हत्या करवाया गया। क्या कहते हैं थाना प्रभारी कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने कहा कि मृत युवक के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कांड संख्या 166/20 एवं धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज की गई है।इस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। * अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जताया आक्रोश * निक्की पांडेय

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश

Image
  साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश लड़कियों का अश्लील तश्वीर भेज़कर, ठगी करता था अपराधी बरकट्ठा:पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की जद में है।ज़्यादातर लोग घरों के अंदर बंद है।इस दौरान प्रखंड में  साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित व एक अन्य साथियों द्वारा  फ़र्ज़ी वेबसाइट स्ककोटा के जरिये फ़बाहरी लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप की माध्यम लड़कियों व महिलाओं का आपत्तिजनक तश्वीर भेजकर ,सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।वहीं महिलाओं की तश्वीर को छेड़छाड़ कर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीपीओ बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।जहां एक युवक की गिरफ्तारी हुई। *पुलिस गिरफ्त में आया एक 24 वर्षीय युवक*   गुप्त सूचना पर बीते रविवार को गठित पुलिस छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक 24 वर्षीय सुरेश पंडित को गिरफ़्ता

एक साथ तीन अर्थी निकलने से गांव में मातम ढाढस देने पहुंचे विधायक

Image
एक साथ तीन अर्थी निकलने से गांव में मातम ढाढस देने पहुंचे विधायक इचाक: थाना क्षेत्र के  हदारी गांव के तीन व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में मातम हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि वही पिछले दिन रविवार को अपने रिश्तेदार सिझुआ से आ रहे हैं जीएम कॉलेज के संस्थापक व समाजसेवी घनश्याम मेहता  उम्र 55 वर्ष  साथ में आ रहे उनकी चाचा बिजुल महतो उम्र 65 वर्ष एनएच 33 में मुखिया जी लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना से मौत हो गई वही इस बात को सुनकर 80 वर्षीय बुजुर्ग किशुन महतो देर रात सदमे में जाकर अपने दम तोड़ दिया।  चौक चौराहे पर चर्चा विषय बनी हुई है कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले घनश्याम मेहता की मृत्यु हो जाने से इचाक में अपूर्णीय क्षति हुई है। ढाढस देने व दाह संस्कार में कई राजनीतिक दल के लोग हुए हैं शामिल बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद, दिगंबर कुमार मेहता, बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रामचंद्र मेहता ,आजसू नेता प्रदीप मेहता ,उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि मनोहर र

महिला ने दो युवकों पर रिवाल्वर दिखाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप।

Image
  महिला ने दो युवकों पर रिवाल्वर दिखाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप। आरोपियों को भेजा जाएगा जेल। संवाददाता : बरही गौरियाकरमा अपने मायके आयी महिला  ने दो युवकों पर रिवाल्वर का भय दिखाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला की  शादी मयातु कटकमदाग में हुई है और महिला अपने मायके आई हुई थी। दोनों युवक महिला का पीछा करते करते गौरियाकरमा तक पहुंच गए। दोनों युवकों को बरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में प्रमोद कुमार साव पिता नूतन साव एवं संतोष कुमार साव पिता नारायण साव दोनों मयातु कटकमदाग के रहने वाले है। दोनों युवकों पर बरही पुलिस ने धारा 376 बी व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Image
  यदुवंशी समाज ने मनाया श्रीकृष्णा जन्माष्टमी  चौपारण : प्रखंड के ग्राम ब्रहमोरिया पंचायत भवन परिसर मे राष्ट्रीय यादव सेना एवं यदुवंशी समाज ने द्वारिका यादव के अध्यक्षता मे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। भगवान श्रीकृष्णा के जन्माष्टमी मनाते हुए विशेष चर्चा करते हुए राष्ट्रीय यादव सेना के शिष्टमंडल पदाधिकारी एवं यदुवंशी समाज के बुद्धिजीवी लोगो ने देश मे फैले कोरोना आपदा के समाधान के लिए प्रार्थना किये। साथ ही सरकार के निर्देशों को मद्देनजर अर्थात सोशल डिस्टेन्सस का पालन करते हुए अपने यदुकुल देवता अर्थात आराध्य भगवान श्रीकृष्णा का जन्मोत्सव मनाये। साथ ही राष्ट्रीय यादव सेना एवं यदुवंशी समाज के लोगों ने एक दूसरे को बलराम जयंती के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस बैठक में राष्ट्रीय यादव सेना के प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक यादव, सचिव नवीन यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव, सचिव अरविंद यादव, द्वारिका यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, दिनेश यादव, प्रदीप यादव, आशीष कुमार यादव, उदय यादव, जिला उपाध्यक्ष दिन

अकिंत राज को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव बनाये गये

Image
पूर्व विधायक  पुत्र अंकित राज बने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव  बडकागांवः इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू रेड्डी के द्वारा विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित राज को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव पद पर नियुक्त किया गया। अकिंत ने आश्वस्त किया कि झारखंड इंटक परिवार को और मजबूती देने का कार्य करूंगा। बधाई देने वाले मे विधायक अम्बा प्रसाद ,विशेषवर नाथ चौबे,रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी गौतम विश्कर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसीयों ने बधाई दी।

एक सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान है. केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इस बारे में गाइडलाइन जारी कर सकती है.,करने होंगे ये काम,

Image
  सितबंर से नवंबर तक चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान,करने होंगे ये काम भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई. कोरोना संकट के बीच चर्चा है कि सरकार अब स्कूलों को अनलॉक कर सकती है. एक सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान है. केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इस बारे में गाइडलाइन जारी कर सकती है. हालांकि, आखिरी फैसला राज्य सरकारें ही लेंगी. सबसे पहले असम सरकार ने कहा था कि वह एक सितंबर से स्कूल खोलने को तैयार है. उसे केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने भी कहा था कि हालात ठीक रहे, तो राज्य में पांच सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत 10वीं व 12वीं कक्षाओं से होगी. फिर नौवीं से छठी कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे. टीचर्स व कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट : हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाना हो

Jharkhnad news : सेफ्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से छह लोगों की मौत

Image
  Jharkhnad news :  सेफ्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से छह लोगों की मौत देवघर : सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गयी।  यह घटना रविवार को देवघर के देवीपुर में हुई। खबर के अनुसार सभी मृतक एक दूसरे को बचाने के लिए सेफ्टी टैंक में नीचे उतरे थे। इसी दौरान सेप्टिक टैंक के अंदर सभी बेहोश हो गये। सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में मरने वालों में देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव निवासी 48 वर्षीय गोविंद मांझी और उनके दो बेटे 26 वर्षीय बबलू मांझी व 24 वर्षीय लालू मांझी शामिल हैं, जबकि मालिक 48 ब्रजेश चंद बरनवाल और उनका भाई 42 वर्षीय मिथलेश चंद बरनवाल सहित पिरहाकट्टा निवासी 27 वर्षीय लीलू मुर्मू की भी इस घटना में मौत हो गयी है। एक एक कर सेफ्टिक टैंक में उतरे थे सभी ब्रजेश चंद बरनवाल ने नया सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था। रविवार को मजदूर टंकी में लगे सेंट्रिंग खोलने के लिए उतरे. एक मजदूर पहले उतरा।काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी नीचे उतरा। वह भी नहीं निकला। फिर मकान मालिक

गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना कोविड - 19 का रिपोर्ट आ गई,सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Image
गृहमंत्री अमित शाह ने जीती कोरोना से जंग, कोविड - 19 की रिपोर्ट आई नगेटिव नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से जंग जीत चुके हैं।और वे बिल्कुल ठीक हो गए हैं।उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।उन्होंने लिखा है कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट नगेटिव आई । अमीत शाह ने दो अगस्त को खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।उन्होंने लिखा था कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मेरी तबियत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा रहा हूँ।मेरा अनुरोध है कि आप मे से जो भी लोग गत कुछ दिनों से मेरे सम्पर्क में आये हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।माना जा रहा है अब उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।हालांकि अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं। देश में अबतक 21 लाख 53 हजार लोग संक्रमित भारत में कोरोना संक्रमितो की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है । देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख क

Covid 19 : बिना लक्षण वाला कोरोना अधिक खतरनाक, मौत के बाद हो रहा खुलासा

Image
  Covid 19 : बिना लक्षण वाला कोरोना अधिक खतरनाक, मौत के बाद हो रहा खुलासा Add caption जमशेदपुर : धतकीडीह तालाब में शुक्रवार को 15 वर्षीय एक किशोरी की लाश मिली। इसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट देख मृतक के स्वजनों को भरोसा नहीं हो रहा था। उनका कहना था कि किशोरी को कोई लक्षण ही नहीं था तो फिर यह कोरोना पॉजिटिव कैसे हो सकती है।  इसी तरह, छह अगस्त को जुगसलाई में एक युवक खुदकुशी कर ली। इसके बाद जांच करायी गई तो उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। ऐसे दर्जन भर मामले सामने आए हैं जिनकी मौत किसी दूसरे कारण व बीमारी से हुई है लेकिन, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह एक गंभीर सवाल है, जो हर किसी को सोचने व समझने पर मजबूर कर रहा है। कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कर रहा है तो कांटैक्ट हिस्ट्री करार दे रहा है। दरअसल, ये बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीज हैं, जिन्हें एसिम्प्टोमैटिक कहते हैं। यानी इनमें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं होते फिर भी ये कोरोना पॉजिटिव होते हैं। 60 फीसद मरीज बगैर लक्षण वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 60 फीसद

नए उपायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियो के साथ की पहली औपचारिक बैठक,किया एचएमसीएच का दौरा

Image
नए उपायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियो के साथ की पहली औपचारिक बैठक,किया एचएमसीएच का दौरा हज़ारीबाग़ के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की| शनिवार को सूचना भवन सभागार में हुए बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारिओं से व्यक्तिगत परिचय लिया| इस बैठक में मुख्यतः उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 के कार्यों की जानकारी ली| उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व उसके क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा|  मौके पर उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट से कोविड-19 संक्रमितों के इलाज व उनके उपचार संबंधित प्रगति की जानकारी ली,साथ ही उन्होंने ठीक हो रहे हैं मरीजों के अनुपात में किस प्रकार बढ़ोतरी हो इस बात पर चर्चा की|  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानने हेतु शनिवार को उन्होंने एचएमसीएच का दौरा भी किया एवं अस्पताल में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से रूबरू हुए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए| कोविड-19 पर नियंत्रण करना प्रमुख चुनौती व इससे निबटना मेरी प्राथमिकता:उपायुक्त     श्री आदित्य कुमार आनंद न

इटखोरी चतरा : कुवांरी बताने वाली दुल्हन निकली 2 दो पति की पत्नी, तीसरी पति की मां ने खोली राज

Image
चतरा : कुवांरी बताने वाली दुल्हन निकली 2 दो पति की पत्नी, तीसरी पति की मां ने खोली राज शादी की वेबसाइट पर खुद को कुंवारी बताकर की 1 करोड़ 45 लाख की ठगी युवती के खिलाफ पुणे और राजकोट में शिकायत दर्ज चतरा/इटखोरी। जिले से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवती ने पैसें ऐंठने के मकसद से तीन शादियां कर ली। इस बात का खुलासा तब हुआ जब तीसरी पति की मां ने युवती की दुसरी शादी की तस्वीर मोबाइल में देख ली। युवती पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी करके तीन शादियां की हैं। चतरा के इटखोरी की रहने वाली इस युवती के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसने पैसें ऐंठने के मकसद से शादी कराने वाली एक वेबसाइट के जरिये युवकों से रिश्ता जोड़ा और फिर उन्हें ठगा। जानकारी के अनुसार युवती ने तीसरी शादी पुणे के रहने वाले सुमित दशरथ पवार से की। लेकिन यहां दुल्हन के मोबाइल ने उसका पिछला रिकॉर्ड खोल दिया।  सुमित कैलिफोर्निया में रहता है। युवती शादी करके उसके साथ चली गई थी। युवती के खिलाफ दूसरा मामला गुजरात के राजकोट में दर्ज कराया गया है। युवती पर आरोप है कि पहली शादी 27 अप्रैल 2015 को गिरिडीह के राजधनवार निवासी निलय कु

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस

Image
 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस झामुमो पार्टी के मुखिया सह झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और भाजपा के गोड्डा के सांसद निशिकान्त दुबे के बीच शुरू हुई जुबानी जंग और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब अदालत तक पहुंच चुका है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा निशिकान्त दुबे के खिलाफ राँची के सिविल कोर्ट में एक कंप्लेंट केस दर्ज करवाया है। मुख्यमंत्री हेमनत सोरेन ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकान्त दुबे पर अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया है। निशिकान्त दुबे के अलावा फेसबुक और ट्विटर को भी बनाया गया पार्टी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा दर्ज कराए गए कंप्लेन केस में गोड्डा सांसद निशिकान्त दुबे के अलावा , ट्विटर कम्यूनिकेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भी पार्टी बनाया है। सीएम हेमंत ने जो केस दर्ज किया है उसका फाइलिंग नम्बर 392/ 2020 और केस का पंजीकृत नम्बर 151/ 2020 है। यह मुकदमा 4 अगस्त को दायर किया गया था। सीएम द्वारा दर्ज करवाई गई कंप्लेन केस की सुनवाई राँची सिविल कोर्ट के सब जज एक कि अदालत में हो

पति ने पत्नी को राखी बांधने नहीं ले गई मायके, पत्नी ने लगाई फांसी

Image
पति ने पत्नी को राखी बांधने नहीं ले गई मायके, पत्नी ने लगाई फांसी   चरही :-  पति ने अपने पत्नी को राखी बांधने नही ले गई मायके पत्नी ने लगायी फांसी . यह घटना चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत अंतर्गत  चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा  पंचायत अंतर्गत ग्राम इंद्रा टोला धुबागड़ा की है जानकारी के अनुसार  3 अगस्त के अहले सुबह लगभग 6.00 बजे इंद्रा के मुकेश भुइयां अपनी धर्म पत्नी गीता देवी(25वर्ष) के साथ जरबा शिव मंदिर पूजा करने गया साथ मे मुकेश की माँ भी गई । पूजा करने के पश्चात दोनों पति पत्नी और मुकेश की माँ घर लौटे .  पति मुकेश भुइयां गांव के ही एक ट्रैक्टर चलाता था पूजा के लौटने के बाद पति ने अपने ट्रेक्टर मालिक से पत्नी को मायके ले जाने को लेकर पांच सौ रुपया भी मांगा था। सुबह लगभग 8.00बजे किसी कारण से दोनों पति पत्नी में झगड़ा  हुआ .और  सुबह 7 .00 बजे में ही मुकेश भुइयां का छोटा भाई संदीप भुइयां अपने पत्नी को लेकर तापीन निकल गया। इधर मुकेश भुइयां की पत्नी  गीता देवी  बार बार पति मुकेश भुइयां को अपने मायके राखी बांधने  हज़ारीबाग रामनगर जाने के लिए कह रही थी। लेकिन पति नही गया . और अपने मोटरसाइकल से

पांच अगस्त को मंदिरों में दिए जलाकर व पूजा पाठ कर मनाएं दीपोत्सव : मनोज यादव

Image
पांच अगस्त को मंदिरों में दिए जलाकर व पूजा पाठ कर मनाएं दीपोत्सव : मनोज यादव चौपारण : भाजपा नेता सह बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को किया चौपारण का दौरा। इस दौरान श्री यादव में पडरिया, ककरौला, बसरिया, चौपारण आदि स्थानों में पर पहुंच भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के दिन संध्या में अपने निकटम मंदिर में पूजा पाठ करने व एक एक दिया जलाने का किया आग्रह। पूर्व विधायक ने चैथी पंचायत के मरहेरी स्थित देवी मंदिर में आरएसएस पदाधिकारियो संग बैठक कर तैयारियो का लिया जायजा। इस दौरान पूर्व विधायक ने बताया कि आगामी पाँच अगस्त को प्रखण्ड के सभी मंदिरो में जलाए एक एक दिया व पूजा पाठ कर मनाये दीपोत्सव। वही पूर्व विधायक ने सामाजिक दूरी बनाए कोरोना को भगाये नामक पोस्टर लेकर लोगों को किया जागरूक ।  वही कई स्थानों पर रुक रुक कर पूर्व विधायक ने लोगों के बीच किया माक्स का वितरण। कहा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन करे। इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, मुखिया नरेश पासवान, पप्पू रजक, आरएसएस प

BARHI NEWS : कुण्डवा गांव में दो दोस्त गए प्रेमिका से मिलने, गांव वालों को देख प्रेमी हुआ फरार, ग्रामीणों ने दोस्त से कराई युवती की शादी

Image
कुण्डवा गांव में दो दोस्त गए प्रेमिका से मिलने, गांव वालों को देख प्रेमी हुआ फरार, ग्रामीणों ने दोस्त से कराई युवती की शादी संवाददाता : बरही बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कुण्डवा गांव से प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार कुण्डवा निवासी सविता कुमारी पिता महादेव यादव से पुरहरा निवासी विकास यादव पिता महेंद्र यादव का प्रेम प्रसंग पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। इस बावत शनिवार रात्रि विकास यादव अपने एक दोस्त संतोष यादव के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव कुण्डवा पहुंचा, जहां  ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। जिसके बाद विकास यादव गांव से भाग निकला, लेकिन उसका दोस्त संतोष यादव पिता सुरेश यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हल्की फुल्की पिटाई के बाद दोस्त की प्रेमिका सविता कुमारी से ही संतोष यादव की शादी करवा दी गई। इधर सूचना संतोष के पिता सुरेश यादव को मिला, वे अपने पुत्र से मिलने कुण्डवा गांव पहुंचे। तब तक दोनों का शादी ग्रामीणों द्वारा करवा दिया गया था। हालांकि स्थानीय कुछ लोगों ने मामले को लीपापोती करने का पूरा प्रयास किया। Read in English Two friends went to K

थाना प्रभारी ,सहित 16 लोगों का रिपोर्ट नगेटिव , वहीं नए मिले 21 संक्रमित

Image
थाना प्रभारी सहित 16 लोगों का रिपोर्ट नगेटिव , वहीं नए मिले 21 संक्रमित चौपारण : प्रखण्ड में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं ,वहीं दूसरी तरफ राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। जो चिकित्सक धीरज कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ बीडीओ अमित कुमार श्रीसावस्त व सीओ नितिन शिवम गुप्ता , प्रखण्ड प्रशासन का कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण सम्भव हो सक रहा है। रविवार को चौपारण के थाना प्रभारी, प्रखण्ड व अंचल कर्मी सहित सोलह लोगों का रिपोर्ट नगेटिव आया।प्रभारी चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने ठीक हुए सभी लोगों से कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि विगत 23 जुलाई को चौपारण थाना से बड़ा बाबू सहित 7 थाना कर्मी,5 प्रखण्ड व अंचल कर्मी और एक चिकित्सक का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आया था। संक्रमितो की संख्या में हो रहा है लगातार इजाफा रविवार को प्रखण्ड में 18 संक्रमितो की पुष्टि के साथ 3 नए संक्रमितो की पहचान प्रभारी चिकित्सक डॉ धीरज कुमार द्वारा की गई। जिसमें स्वैब लेकर पूर्व में जांच के लिए भेजे ग

INDIA

TODAY

Hazaribagh

रोहित के परिजनों को मिला राष्ट्रीय नाई समाज का साथ, बसरिया पहुंच परिजनों को दिया सांत्वना

Image
रोहित के परिजनों को मिला राष्ट्रीय नाई समाज का साथ, बसरिया पहुंच परिजनों को दिया सांत्वना चौपारण :   रोहित हत्याकांड का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सामाजिक संगठनों का संवेदना रोहित के परिजनों के साथ बढ़ता ही जा रहा है। विश्वकर्मा समाज, राष्ट्रीय यादव सेना के बाद अब राष्ट्रीय नाई समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल रोहित के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने व हत्याकांड के अन्य फरार आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। इस दौरान राष्ट्रीय नाई महासभा के केंद्रीय महासचीव रमेश ठाकुर ने बसरिया से ही बरही डीएसपी से बात करके मामले की जानकारी लिया और दोषियो को कड़ी सजा दिलाने की माँग किया। बरही मुखिया छोटन ठाकुर ने बताया कि अगर पुलिस हत्याकांड मामले में तत्परता नही दिखाता है और अन्य आरोपियों को नही पकड़ता है तो राष्ट्रीय नाई समाज आंदोलन को मजबूर होगा।  इस दौरान चौपारण प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर, सचीव भरत कुमार शर्मा, सलाहकार सुरेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, सचीव  तापेश्वर ठाकुर उ