पति ने पत्नी को राखी बांधने नहीं ले गई मायके, पत्नी ने लगाई फांसी

पति ने पत्नी को राखी बांधने नहीं ले गई मायके, पत्नी ने लगाई फांसी



 

चरही :-  पति ने अपने पत्नी को राखी बांधने नही ले गई मायके पत्नी ने लगायी फांसी . यह घटना चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत अंतर्गत  चरही थाना क्षेत्र के इंद्रा  पंचायत अंतर्गत ग्राम इंद्रा टोला धुबागड़ा की है जानकारी के अनुसार  3 अगस्त के अहले सुबह लगभग 6.00 बजे इंद्रा के मुकेश भुइयां अपनी धर्म पत्नी गीता देवी(25वर्ष) के साथ जरबा शिव मंदिर पूजा करने गया साथ मे मुकेश की माँ भी गई । पूजा करने के पश्चात दोनों पति पत्नी और मुकेश की माँ घर लौटे .  पति मुकेश भुइयां गांव के ही एक ट्रैक्टर चलाता था पूजा के लौटने के बाद पति ने अपने ट्रेक्टर मालिक से पत्नी को मायके ले जाने को लेकर पांच सौ रुपया भी मांगा था। सुबह लगभग 8.00बजे किसी कारण से दोनों पति पत्नी में झगड़ा  हुआ .और  सुबह 7 .00 बजे में ही मुकेश भुइयां का छोटा भाई संदीप भुइयां अपने पत्नी को लेकर तापीन निकल गया। इधर मुकेश भुइयां की पत्नी  गीता देवी  बार बार पति मुकेश भुइयां को अपने मायके राखी बांधने  हज़ारीबाग रामनगर जाने के लिए कह रही थी। लेकिन पति नही गया . और अपने मोटरसाइकल से कंही घर से बाहर अकेले निकल गया।  3 अगस्त को ही लगभग 2 बजे गीता देवी के दो बच्चे बाहर में खेल रहे थे जब बच्चे घर अंदर गए तो देखे कि उसकी माँ गीता देवी घर का लकड़ी का धारण में रस्सी से फांसी लगायी है अपने माँ का शरीर लकड़ी धारण में झूलते देख दोनों बच्चे चीख़ चीखकर रोने लगे तब बच्ची की दादी भी अंदर आकर देखी दो गीता देवी फांसी लगा ली है  घटना सुन आसपास के ग्रामीण जमा हुए और घटना की जानकारी चरही पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गीता देवी का पति मुकेश भुइयां भी घर पहुँचा  चरही थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय को  घटना की जानकारी मिलते ही अपने दल बल से साथ आकर  गीता देवी का शव को धारण से उतारकर अपने कब्जे में लिया। वंही चरही पुलिस ने पुछताझ के लिए गीता देवी का पति मुकेश भुइयां को ले आया। पुलिस शव को पोस्टमाटर्म के लिए हज़ारीबाग सदर भेज दिया। इधर गीता देवी के मायके के लोगो ने आक्रोश में मुकेश भुइयां के घर मे जमकर तोड़ फोड़ किया।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश