नए उपायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियो के साथ की पहली औपचारिक बैठक,किया एचएमसीएच का दौरा

नए उपायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियो के साथ की पहली औपचारिक बैठक,किया एचएमसीएच का दौरा


हज़ारीबाग़ के उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक की| शनिवार को सूचना भवन सभागार में हुए बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारिओं से व्यक्तिगत परिचय लिया| इस बैठक में मुख्यतः उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 के कार्यों की जानकारी ली| उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व उसके क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा| 


मौके पर उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट से कोविड-19 संक्रमितों के इलाज व उनके उपचार संबंधित प्रगति की जानकारी ली,साथ ही उन्होंने ठीक हो रहे हैं मरीजों के अनुपात में किस प्रकार बढ़ोतरी हो इस बात पर चर्चा की| 


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानने हेतु शनिवार को उन्होंने एचएमसीएच का दौरा भी किया एवं अस्पताल में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से रूबरू हुए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए|



कोविड-19 पर नियंत्रण करना प्रमुख चुनौती व इससे निबटना मेरी प्राथमिकता:उपायुक्त 


   श्री आदित्य कुमार आनंद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में  उपायुक्त हज़ारीबाग के रूप में विधिवत प्रभार लिया| श्री आदित्य कुमार आनंद 2013 बैच के आईएएस है| वें हज़ारीबाग़ जिले के 90वें  उपायुक्त बनें| 
इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त श्री डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने पुष्पगुछ देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया| साथ ही डॉ सिंह ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर नवपदस्थापित उपायुक्त को अपना प्रभार सौपा| पदभार ग्रहण के बाद उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की फिलहाल कोविंड पर नियंत्रण व इससे निबटने के उपाय उनकी प्राथमिकताओं में है, साथ ही जिले के अन्य प्राथमिकताओं के बारे में अधिकारिओ के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने के उपरांत तय की जाएगी| उन्होंने कहा की मीडिया और जनता के बीच संवाद जारी रहेगी तथा जिलेवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश हज़ारीबाग़ उपायुक्त के रूप में करूंगा| 
इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की और कहा की कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए सामाजिक दुरी के सिद्धांतो का पालन करने तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गाईडलाइनो का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रहने की बात कही|


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश