एक साथ तीन अर्थी निकलने से गांव में मातम ढाढस देने पहुंचे विधायक
इचाक: थाना क्षेत्र के हदारी गांव के तीन व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में मातम हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि वही पिछले दिन रविवार को अपने रिश्तेदार सिझुआ से आ रहे हैं जीएम कॉलेज के संस्थापक व समाजसेवी घनश्याम मेहता उम्र 55 वर्ष साथ में आ रहे उनकी चाचा बिजुल महतो उम्र 65 वर्ष एनएच 33 में मुखिया जी लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना से मौत हो गई वही इस बात को सुनकर 80 वर्षीय बुजुर्ग किशुन महतो देर रात सदमे में जाकर अपने दम तोड़ दिया। चौक चौराहे पर चर्चा विषय बनी हुई है कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले घनश्याम मेहता की मृत्यु हो जाने से इचाक में अपूर्णीय क्षति हुई है। ढाढस देने व दाह संस्कार में कई राजनीतिक दल के लोग हुए हैं शामिल बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद, दिगंबर कुमार मेहता, बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रामचंद्र मेहता ,आजसू नेता प्रदीप मेहता ,उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि मनोहर राम, समाजसेवी कैलाश मेहता, सतन मेहता, आदर्श युवा संगठन के युवा नेता गौतम कुमार, ग्रामीण समेत सैकड़ों लोग थे।
Comments
Post a Comment