पांच अगस्त को मंदिरों में दिए जलाकर व पूजा पाठ कर मनाएं दीपोत्सव : मनोज यादव
चौपारण : भाजपा नेता सह बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को किया चौपारण का दौरा। इस दौरान श्री यादव में पडरिया, ककरौला, बसरिया, चौपारण आदि स्थानों में पर पहुंच भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के दिन संध्या में अपने निकटम मंदिर में पूजा पाठ करने व एक एक दिया जलाने का किया आग्रह। पूर्व विधायक ने चैथी पंचायत के मरहेरी स्थित देवी मंदिर में आरएसएस पदाधिकारियो संग बैठक कर तैयारियो का लिया जायजा। इस दौरान पूर्व विधायक ने बताया कि आगामी पाँच अगस्त को प्रखण्ड के सभी मंदिरो में जलाए एक एक दिया व पूजा पाठ कर मनाये दीपोत्सव। वही पूर्व विधायक ने सामाजिक दूरी बनाए कोरोना को भगाये नामक पोस्टर लेकर लोगों को किया जागरूक । वही कई स्थानों पर रुक रुक कर पूर्व विधायक ने लोगों के बीच किया माक्स का वितरण। कहा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन करे। इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, मुखिया नरेश पासवान, पप्पू रजक, आरएसएस प्रखण्ड मंत्री शेखर गुप्ता, बजरंग दल प्रखण्ड अध्यक्ष हिमांशु वैध, रणधीर सिंह, संतोष केशरी, मनोज सिंह, प्रदीप यादव, मंटू सिंह, मंतोष सिंह, पिंटू सोनी, भुनेश्वर साव, आदि उपस्थिति थे।
Read in english
Celebrate Deepotsav on August 5 by lighting lamps and worshiping in temples: Manoj Yadav
Chauparan: Former BJP leader cum Barhi MLA Manoj Kumar Yadav visited Chauparan on Sunday. During this time, Shri Yadav reached places like Padaria, Kakraula, Basaria, Chauparan, and requested the BJP workers to worship at their nearest temple in the evening of the inauguration of Shri Ram temple on August 5 and burn each lamp. The former MLA held a meeting with the RSS officials at Devi temple in Chaheri Panchayat and reviewed the preparations. During this, the former MLA told that on August 5, all the temples of the block should be burnt in every one and celebrated the festival by reciting poojas. The same former MLA made social distance, made people aware by taking a poster named Corona to Bhagya. In the same place, the former MLA distributed the Maaks among the people. Follow the guidelines issued by the government to avoid corona infection. During this period, Mukhiya Sangh President Rajdev Yadav, Chief Minister Naresh Paswan, Pappu Rajak, RSS Block Minister Shekhar Gupta, Bajrang Dal Block President Himanshu Vaidya, Randhir Singh, Santosh Keshari, Manoj Singh, Pradeep Yadav, Mantu Singh, Mantosh Singh, Pintu Soni, Bhuneshwar Sav, etc. were present.
Comments
Post a Comment