साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश
लड़कियों का अश्लील तश्वीर भेज़कर, ठगी करता था अपराधी
बरकट्ठा:पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की जद में है।ज़्यादातर लोग घरों के अंदर बंद है।इस दौरान प्रखंड में साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित व एक अन्य साथियों द्वारा फ़र्ज़ी वेबसाइट स्ककोटा के जरिये फ़बाहरी लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप की माध्यम लड़कियों व महिलाओं का आपत्तिजनक तश्वीर भेजकर ,सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।वहीं महिलाओं की तश्वीर को छेड़छाड़ कर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीपीओ बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।जहां एक युवक की गिरफ्तारी हुई।
*पुलिस गिरफ्त में आया एक 24 वर्षीय युवक*
गुप्त सूचना पर बीते रविवार को गठित पुलिस छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक 24 वर्षीय सुरेश पंडित को गिरफ़्तार किया गया।साथ ही उक्त युवक के पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल जिसमें इनके द्वारा ओकलुट वेबसाइट के जरिये लोगो को मैसेज व आपत्तिजनक तश्वीर डालकर पैसा ठगने की चैटिंग पाई गई ।उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष सायबर क्राइम से जुड़ी बातें स्वीकार भी की। पुलिस ने मोबाइल को बरामाद कर लिया। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बरकट्ठा थाना में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यह एक तरह का साइबर अपराध है। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।इसमें और भी कुछ लोग जुड़े हुए है।जिनका शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।मामले को लेकर थाना कांड संख्या 130/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।इस अभियान को सफल बनाने में छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक लोवेश्वर हांसदा,परि0पु0अ0नि0 नवीन किशोर पांडेय,जितेंद्र कुमार,एएसआई मनोज कुमार सिंह,लक्ष्मण तिवारी ,चौकीदार राजेन्द्र पासवान समेत बरकट्ठा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।मालूम हो कि इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में साइबर क्राइम का धंधा चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment