विगत 23 अगस्त को गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर मामला दर्ज
मृतक के पिता ने कटकमसांडी मुखिया एवं मुखिया पति को बनाया आरोपी
साजिश के तहत हत्या करवाने का किया दावा
कटकमसांडी। विगत 23 अगस्त को कासियाडीह गांव के समीप एक 21 वर्षीय युवक निक्की पांडेय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृत युवक के पिता बनारस पांडेय ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या की जाने के संबंध में कटकमसांडी थाना में लिखित शिकायत की है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया सरिता देवी एवं मुखिया पति जय प्रकाश रजक साजिश के तहत हत्या करवाया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि मृतक एवं मुखिया सरिता देवी के बीच अवैध संबंध था।जिसके तहत साजिश की गई और हत्या करवाया गया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने कहा कि मृत युवक के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कांड संख्या 166/20 एवं धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज की गई है।इस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
*अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जताया आक्रोश*
निक्की पांडेय की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि हत्या साजिश के तहत की गई है। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने इस घटना के बाद सभी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। वहीं जिला प्रशासन से एवं कटकमसांडी पुलिस से भी आग्रह करती है कि अविलंब आरोपियों का पर्दाफाश किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आगामी 29 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य पीड़ित परिवार से मिलेंगे। उसके बाद कटकमसांडी थाना प्रभारी से भी मिलेंगे। अगर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
Comments
Post a Comment