साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश
साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश लड़कियों का अश्लील तश्वीर भेज़कर, ठगी करता था अपराधी बरकट्ठा:पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की जद में है।ज़्यादातर लोग घरों के अंदर बंद है।इस दौरान प्रखंड में साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित व एक अन्य साथियों द्वारा फ़र्ज़ी वेबसाइट स्ककोटा के जरिये फ़बाहरी लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप की माध्यम लड़कियों व महिलाओं का आपत्तिजनक तश्वीर भेजकर ,सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।वहीं महिलाओं की तश्वीर को छेड़छाड़ कर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीपीओ बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।जहां एक युवक की गिरफ्तारी हुई। *पुलिस गिरफ्त में आया एक 24 वर्षीय युवक* गुप्त सूचना पर बीते रविवार को गठित पुलिस छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक 24 वर्षीय सुरेश पंडित को गिरफ़्ता
Upendra.lal
ReplyDelete