थाना प्रभारी ,सहित 16 लोगों का रिपोर्ट नगेटिव , वहीं नए मिले 21 संक्रमित

थाना प्रभारी सहित 16 लोगों का रिपोर्ट नगेटिव , वहीं नए मिले 21 संक्रमित


चौपारण : प्रखण्ड में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं ,वहीं दूसरी तरफ राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। जो चिकित्सक धीरज कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ बीडीओ अमित कुमार श्रीसावस्त व सीओ नितिन शिवम गुप्ता , प्रखण्ड प्रशासन का कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण सम्भव हो सक रहा है। रविवार को चौपारण के थाना प्रभारी, प्रखण्ड व अंचल कर्मी सहित सोलह लोगों का रिपोर्ट नगेटिव आया।प्रभारी चिकित्सक डॉ धीरज कुमार ने ठीक हुए सभी लोगों से कुछ दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि विगत 23 जुलाई को चौपारण थाना से बड़ा बाबू सहित 7 थाना कर्मी,5 प्रखण्ड व अंचल कर्मी और एक चिकित्सक का रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आया था।

संक्रमितो की संख्या में हो रहा है लगातार इजाफा


रविवार को प्रखण्ड में 18 संक्रमितो की पुष्टि के साथ 3 नए संक्रमितो की पहचान प्रभारी चिकित्सक डॉ धीरज कुमार द्वारा की गई। जिसमें स्वैब लेकर पूर्व में जांच के लिए भेजे गए में से 18 लोग संक्रमित पाए गए,जीनका रिपोर्ट शनिवार को देेर रात में आया था। वहीं रविवार को 77 लोगों का जांच रैपिड टेस्ट से की गई जिनमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। 21 नए संक्रमितो में बेलाही से 2 ,बोंगा से 2 , भटबीघा से 1, बुढ़ियाडाभर से 1, बिसनपुर से 1, थाना से 6 ,ब्लॉक पशु अस्पताल से 1,चौपारण बाजार से 7 संक्रमित पाए गए । डॉ पंकज कुमार ने बताया कि जिनमें 10 संक्रमितो को कोविड केयर करमा , 8 को सीएचसी ,चौपारण में शिफ्ट कर दिया गया ,वहीं चौपारण बाजार के तीन लोग हज़ारीबाग़ कोविड सेंटर में इलाजरत हैं।

Read in English

Report of 16 people including station in-charge, negative, 21 newly found infected


 Chauparan: While the number of corona infects is continuously increasing in the block on the one hand, on the other hand it is a matter of relief that corona infected are also recovering fast.  Doctor Dheeraj Kumar and other health workers along with BDO Amit Kumar Srisavast and CO Nitin Shivam Gupta, are being made possible due to the efficient leadership capacity of the block administration.  On Sunday, the report of sixteen people, including the police station in-charge, block and zone personnel of Chauparan, came negative. The medical doctor, Dr. Dhiraj Kumar, has instructed all those who have recovered to stay in home isolation for a few days.  It is to be known that on July 23, a positive report was received from Chauparan police station in the rapid test of 7 policemen, 5 sub-divisional and field workers, including Baba Babu.

 There is a continuous increase in the number of infected people


 On Sunday, 21 infected persons were confirmed by the doctor in charge, Dr. Dhiraj Kumar.  In which 18 people were found infected with swab and sent for investigation earlier.  On Sunday, 77 people were tested for rapid test in which three people were found positive.  Of the 21 newly infected, 2 were found from Belahi, 2 from Bonga, 1 from Bhatbigha, 1 from Burhiyadabhar, 1 from Bisanpur, 6 from Thana, 1 from Block Animal Hospital, 7 from Chauparan Bazaar.  Dr. Pankaj Kumar told that out of which 10 infected people have been shifted to Kovid Care Karma, 8 to CHC, Chauparan, while three people of Chauparan market are in Hazaribagh Kovid Center.

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश