इटखोरी चतरा : कुवांरी बताने वाली दुल्हन निकली 2 दो पति की पत्नी, तीसरी पति की मां ने खोली राज

चतरा : कुवांरी बताने वाली दुल्हन निकली 2 दो पति की पत्नी, तीसरी पति की मां ने खोली राज



शादी की वेबसाइट पर खुद को कुंवारी बताकर की 1 करोड़ 45 लाख की ठगी


युवती के खिलाफ पुणे और राजकोट में शिकायत दर्ज


चतरा/इटखोरी। जिले से एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवती ने पैसें ऐंठने के मकसद से तीन शादियां कर ली। इस बात का खुलासा तब हुआ जब तीसरी पति की मां ने युवती की दुसरी शादी की तस्वीर मोबाइल में देख ली। युवती पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी करके तीन शादियां की हैं। चतरा के इटखोरी की रहने वाली इस युवती के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसने पैसें ऐंठने के मकसद से शादी कराने वाली एक वेबसाइट के जरिये युवकों से रिश्ता जोड़ा और फिर उन्हें ठगा। जानकारी के अनुसार युवती ने तीसरी शादी पुणे के रहने वाले सुमित दशरथ पवार से की। लेकिन यहां दुल्हन के मोबाइल ने उसका पिछला रिकॉर्ड खोल दिया। 


सुमित कैलिफोर्निया में रहता है। युवती शादी करके उसके साथ चली गई थी। युवती के खिलाफ दूसरा मामला गुजरात के राजकोट में दर्ज कराया गया है। युवती पर आरोप है कि पहली शादी 27 अप्रैल 2015 को गिरिडीह के राजधनवार निवासी निलय कुमार से की थी। इसका रिसेप्शन रांची में होटल एलीमेंट में हुआ था। लेकिन 2 साल बाद ही पति से अनबन के बाद उसने दूरियां बना लीं। लेकिन तीसरी शादी के बाद सास ने उसके मोबाइल में दूसरी शादी की तस्वीरें देख लीं। यही से मामला खुल गया। 


फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाकर कैलिफोर्निया जाने का आरोप
इटखोरी थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि युवती के खिलाफ आरोप है कि पति का नाम छुपा कर फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाकर कैलिफोर्निया चली गई है। जिसका जांच किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सांसद निशिकान्त दुबे पर किया कोर्ट केस

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश