Posts

कटकमसांडी में की गई थी हत्या,मृतक के पिता ने कटकमसांडी मुखिया एवं मुखिया पति को बनाया आरोपी

  विगत 23 अगस्त को गोली मारकर हत्या किए जाने को लेकर मामला दर्ज मृतक के पिता ने कटकमसांडी मुखिया एवं मुखिया पति को बनाया आरोपी साजिश के तहत हत्या करवाने का किया दावा कटकमसांडी। विगत 23 अगस्त को कासियाडीह गांव के समीप एक 21 वर्षीय युवक निक्की पांडेय को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृत युवक के पिता बनारस पांडेय ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या की जाने के संबंध में कटकमसांडी थाना में लिखित शिकायत की है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया सरिता देवी एवं मुखिया पति जय प्रकाश रजक साजिश के तहत हत्या करवाया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि मृतक एवं मुखिया सरिता देवी के बीच अवैध संबंध था।जिसके तहत साजिश की गई और हत्या करवाया गया। क्या कहते हैं थाना प्रभारी कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने कहा कि मृत युवक के पिता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कांड संख्या 166/20 एवं धारा 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज की गई है।इस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। * अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जताया आक्रोश * निक्की पांडेय

साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश

Image
  साइबर क्राइम:बरकट्ठा में साइबर क्राइम का खुलासा,एक अपराधी गिरफ़्तार; ज़ेल,अन्य की तलाश लड़कियों का अश्लील तश्वीर भेज़कर, ठगी करता था अपराधी बरकट्ठा:पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की जद में है।ज़्यादातर लोग घरों के अंदर बंद है।इस दौरान प्रखंड में  साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के मुताबिक बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित व एक अन्य साथियों द्वारा  फ़र्ज़ी वेबसाइट स्ककोटा के जरिये फ़बाहरी लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप की माध्यम लड़कियों व महिलाओं का आपत्तिजनक तश्वीर भेजकर ,सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।वहीं महिलाओं की तश्वीर को छेड़छाड़ कर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व एसडीपीओ बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।जहां एक युवक की गिरफ्तारी हुई। *पुलिस गिरफ्त में आया एक 24 वर्षीय युवक*   गुप्त सूचना पर बीते रविवार को गठित पुलिस छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक 24 वर्षीय सुरेश पंडित को गिरफ़्ता

एक साथ तीन अर्थी निकलने से गांव में मातम ढाढस देने पहुंचे विधायक

Image
एक साथ तीन अर्थी निकलने से गांव में मातम ढाढस देने पहुंचे विधायक इचाक: थाना क्षेत्र के  हदारी गांव के तीन व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में मातम हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि वही पिछले दिन रविवार को अपने रिश्तेदार सिझुआ से आ रहे हैं जीएम कॉलेज के संस्थापक व समाजसेवी घनश्याम मेहता  उम्र 55 वर्ष  साथ में आ रहे उनकी चाचा बिजुल महतो उम्र 65 वर्ष एनएच 33 में मुखिया जी लाइन होटल के पास सड़क दुर्घटना से मौत हो गई वही इस बात को सुनकर 80 वर्षीय बुजुर्ग किशुन महतो देर रात सदमे में जाकर अपने दम तोड़ दिया।  चौक चौराहे पर चर्चा विषय बनी हुई है कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले घनश्याम मेहता की मृत्यु हो जाने से इचाक में अपूर्णीय क्षति हुई है। ढाढस देने व दाह संस्कार में कई राजनीतिक दल के लोग हुए हैं शामिल बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद, दिगंबर कुमार मेहता, बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रामचंद्र मेहता ,आजसू नेता प्रदीप मेहता ,उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि मनोहर र

महिला ने दो युवकों पर रिवाल्वर दिखाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप।

Image
  महिला ने दो युवकों पर रिवाल्वर दिखाकर बलात्कार करने का लगाया आरोप। आरोपियों को भेजा जाएगा जेल। संवाददाता : बरही गौरियाकरमा अपने मायके आयी महिला  ने दो युवकों पर रिवाल्वर का भय दिखाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला की  शादी मयातु कटकमदाग में हुई है और महिला अपने मायके आई हुई थी। दोनों युवक महिला का पीछा करते करते गौरियाकरमा तक पहुंच गए। दोनों युवकों को बरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में प्रमोद कुमार साव पिता नूतन साव एवं संतोष कुमार साव पिता नारायण साव दोनों मयातु कटकमदाग के रहने वाले है। दोनों युवकों पर बरही पुलिस ने धारा 376 बी व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Image
  यदुवंशी समाज ने मनाया श्रीकृष्णा जन्माष्टमी  चौपारण : प्रखंड के ग्राम ब्रहमोरिया पंचायत भवन परिसर मे राष्ट्रीय यादव सेना एवं यदुवंशी समाज ने द्वारिका यादव के अध्यक्षता मे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। भगवान श्रीकृष्णा के जन्माष्टमी मनाते हुए विशेष चर्चा करते हुए राष्ट्रीय यादव सेना के शिष्टमंडल पदाधिकारी एवं यदुवंशी समाज के बुद्धिजीवी लोगो ने देश मे फैले कोरोना आपदा के समाधान के लिए प्रार्थना किये। साथ ही सरकार के निर्देशों को मद्देनजर अर्थात सोशल डिस्टेन्सस का पालन करते हुए अपने यदुकुल देवता अर्थात आराध्य भगवान श्रीकृष्णा का जन्मोत्सव मनाये। साथ ही राष्ट्रीय यादव सेना एवं यदुवंशी समाज के लोगों ने एक दूसरे को बलराम जयंती के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस बैठक में राष्ट्रीय यादव सेना के प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक यादव, सचिव नवीन यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव, सचिव अरविंद यादव, द्वारिका यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, दिनेश यादव, प्रदीप यादव, आशीष कुमार यादव, उदय यादव, जिला उपाध्यक्ष दिन

अकिंत राज को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव बनाये गये

Image
पूर्व विधायक  पुत्र अंकित राज बने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव  बडकागांवः इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू रेड्डी के द्वारा विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित राज को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सचिव पद पर नियुक्त किया गया। अकिंत ने आश्वस्त किया कि झारखंड इंटक परिवार को और मजबूती देने का कार्य करूंगा। बधाई देने वाले मे विधायक अम्बा प्रसाद ,विशेषवर नाथ चौबे,रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी गौतम विश्कर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसीयों ने बधाई दी।

एक सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान है. केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इस बारे में गाइडलाइन जारी कर सकती है.,करने होंगे ये काम,

Image
  सितबंर से नवंबर तक चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान,करने होंगे ये काम भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई. कोरोना संकट के बीच चर्चा है कि सरकार अब स्कूलों को अनलॉक कर सकती है. एक सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का प्लान है. केंद्र सरकार 31 अगस्त तक इस बारे में गाइडलाइन जारी कर सकती है. हालांकि, आखिरी फैसला राज्य सरकारें ही लेंगी. सबसे पहले असम सरकार ने कहा था कि वह एक सितंबर से स्कूल खोलने को तैयार है. उसे केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. वहीं, आंध्र प्रदेश सरकार ने भी कहा था कि हालात ठीक रहे, तो राज्य में पांच सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत 10वीं व 12वीं कक्षाओं से होगी. फिर नौवीं से छठी कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे. टीचर्स व कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट : हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाना हो